19 मई 2021

नेट और सेट की तर्ज पर,टीईटी की वैधता आजीवन करे सरकार


टीईटी की वैधता आजीवन सुनिश्चित करने की मांग राजकीय टीजीटी कला संघ ने प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग से की है। संघ के अध्यक्ष विजय हीर ने कहा कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 मई 2021 से शुरू करने की अधिसूचना तो कर दी है मगर इस बार आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की वैधता आजीवन करने के लिए एनसीटीई के निर्णय को लागू करने  की अधिसूचना को अमलीजामा पहनाया है या नहीं, यह अधिसूचना में वर्णित नहीं है।


 आजीवन वैधता का एनसीटीई के  29 सितंबर, 2020 के निर्णय  को लागू करना प्रदेश के हजारों बेरोजगार और सेवारत शिक्षकों के आवश्यक है। नेट और सेट की तर्ज पर टीईटी की मान्यता भी आजीवन करने के लिए एनसीटीई का निर्णय 13 अक्तूबर, 2020 की तिथि के बाद पूरी देश में लागू किया जाना है यानी अब जो टीईटी आयोजित होगा, उसकी मान्यता आजीवन होगी। 


शिक्षा बोर्ड व शिक्षा विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी नहीं की है और इस कारण अनेक बेेेरोजगार  निराश हैं। जिन शिक्षकों की टीईटी की सात वर्षीय वैधता इस निर्णय के बाद समाप्त होगी, उनके प्रति कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं हुए हैं। ।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS