22 मई 2021

हिमाचल में करोना से 34 शिक्षकों व एक छात्र की मौत

 

कोविਡ-19 को दूसरी लहर ने देश व प्रदेश में  मचा रखा है। हिमाचल शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक 34 शिक्षक और एक छात्र की मौत कागेना से हुई है। 



हालकिि अभी ये आंकड़ा पूरा नहीं हुआ है और इस बारे में इस सभी डिप्टी डायरेक्टर से भी डिटेल मांगी शिक्षा विभाग में रिपोर्ट आने के रिपोर्ट को विचार करेगा और उसके बाद स्कूलों को जरूरी दिशा निर्देश जरी किए जाएंगे। 

प्रदेश में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में फिलहाल 31 मई तक स्कूल बंद हैं और उसके बाद यदि हालात के सुधरते हैं तो ही स्कूलों को खोलने का फैसला लिया जाएगा।

 कोविड कारण अब  तक पूरे प्रदेश में कुल 34 टीचिंग, नॉन टचिंग स्टाफ और छात्रों ने अपनी जान गंवाई है। इसमें जिला बिलासपुर से एक, चबा से 3, हमीरपुर से 4, काांगड़ा से 6, मंत्री से 4, शिमला से 6, सिरमौर से 3. सोलन से 2 और ऊना से 2 व्यक्ति मौत का शिकार हुए है।सोलन जिला के एकमात्र छात्र की मौत भी करोना से हुई है।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS