05 अप्रैल 2021

HPTET 2021: टीईटी परीक्षा का शेड्यूल जारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों की टेट के आयोजन के लिए शेडयूल जारी कर दिया गया है। आठ विषयों में जेबीटी, टीजीटी, आर्ट्स, मेडिकल, नॉन-मेडिकल, एलटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू शामिल हैं।

 बोर्ड की ओर से जारी शेडयूल के तहत चार जुलाई से टेट परीक्षाओं को संचालन करवाया जाएगा। वहीं, टेट के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 मई से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून होगी। 14 जून से 18 जून तक विलंब फीस 300 रुपए के साथ ऑनलाइन आवेदन होगा। 

 19 जून से 21 जून तक ऑनलाइन शुद्धि होगी। वहीं अभ्यर्थियों को कैटागिरी व सब कैटागिरी में ऑनलाइन शुद्धि करने की अनुमति नहीं है। अगर किसी अभ्यार्थी को कैटागिरी व सब कैटागिरी में शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में कैटागिरी व सब कैटागिरी में शुद्धि हेतु निर्धारित तिथियों के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। 


जनरल व इसकी अन्य सबकैटागिरी के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपए व एससी, एसटी, ओबीसी, पीएचएच के अभ्यर्थियों के लिए फीस 500 रुपए है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन में पेमेंट गेटवे लिंक पर क्लिक करने उपरांत डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करवाना होगा।


जेबीटी की अध्यापक पात्रता परीक्षा चार जुलाई को सुबह 10 से साढ़े बारह बजे तक होगी। 

शास्त्री विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक होगी। टीजीटी नॉन मेडिकल टेट का समय 10 जुलाई सुबह 10 से साढ़े 12 बजे व एलटी की टेट दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक होगी। वहीं, टीजीटी आर्ट्स टेट 11 जुलाई को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे व टीजीटी मेडिकल टेट दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक होगी। इसके अलावा पंजाबी विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा 18 जुलाई को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक तथा उर्दू विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक होगी।

 


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS