14 अप्रैल 2021

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला , 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित

 

कोरोना के बीच परीक्षाओं को लेकर बने असमंजस पर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने बुधवार को बड़ा फैसला किया है। बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड ने यह फैसला केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाओं को रद्द करने की बात पर भारत सरकार की तरफ से हुई बैठक से आए फैसले के बाद किया है। 


बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CBSE की तरफ से 4 मई से शरुआत निर्धारित की गई 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया, वहीं 12वीं की परीक्षाओं को लेकर 1 जून को समीक्षा बैठक में चर्चा के बाद फैस्ला लिया जाएगा। साथ ही कहा गया है कि विद्यार्थियों को 15 दिन पहले नोटिफाई कर दिया जाएगा। 


उधर इसके तुरंत बाद PSEB ने भी 10वीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं अगले आदेश तक टालने का आदेश दिया है। इस संबंध में बोर्ड की तरफ से चिट्ठी जारी कर दी गई है। दूसरी ओर इस मसले पर बात करते हुए शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने संकेत दिए हैं कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड भी CBSE की तरह ही काम कर सकता है।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS