13 मार्च 2021

जेबीटी,शास्त्री भाषा अध्यापकों के पदों पर बैचवाईज भर्ती की काउंसलिंग 17 मार्च को

 

जेबीटी,शास्त्री भाषा अध्यापकों के पदों पर बैचवाईज भर्ती की काउंसलिंग 17 मार्च को

जिला कॉगड़ा में अपंग उम्मीदवारों के वैच वाईज अनुबन्ध आधार पर भरे जाने वाले जेबीटी के 11पदों, भाषा अध्यापकों के 5 पदों एवं शास्त्री के 7 पदों की भर्ती के लिए, निदेशक, श्रम एवं रोजगार, विशेष रोजगार कार्यालय, हिमाचल प्रदेश शिमला से उम्मीदवारों के नाम प्राप्त हुये हैं, उक्त उम्मीदवारों की कॉउंसलिग दिनांक17/03/2021 को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, कॉगडा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में होगी । उम्मीदवारों को डाक द्धारा काँऊसलिग पत्र भेज दिये गये हैं । इसके अतिरिक्त कौंसलिग में भाग लेने वाले उम्मीदवारा द्वारा भरा जाने वाला बायोडाटा फार्म एवं उम्मीदवारों की सूची पूर्ण जानकारी सहित उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, कागड़ा स्थित, धर्मशाला के कार्यालय की बेवसाईट पर उपलब्ध है।

प्रमाण पत्रों की सूची:-

1. मैट्रिक मूल प्रमाण पत्र ।

2.10+2 मूल प्रमाण पत्र ।

3 टैट पास प्रमाण पत्र ।

4. सम्बन्धित व्यवसायिक प्रमाण पत्र ।

5. रोजगार कार्यालय पंजीकरण पत्र ।

6. हिमाचल का मूल प्रमाण पत्र ।

7. पिछडा क्षेत्र या पिछडी पंचायत सम्बन्धी प्रमाण पत्र, यदि हो तो।

8. एक हैक्टेयर से कम या भूमीहीन होने का प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो।

9. परिवार में सरकारी/अर्धसरकारी नौकरी में न होने से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो।

10. 40 प्रतिशत से अधिक अपंगता प्रमाण पत्र ।

11 एन०एस०एस०, एनासी0सी0, भारत स्काउट एण्ड गाईड/नैशनल स्तर तक की खेलों का प्रमाण पत्र यदि हो ।

12 वी०पी०एल० परिवार से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, यदि हो तो।

13. विधवा / तलाकशुदा/डैस्टीच्यूट/सिंगली बूमेन से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो।

14, एकल पुत्री/अनाथ होने का प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो।

15.सरकारी/अर्धसरकारी विभागों में सम्बन्धित पद का कार्य अनुभव । से 5 वर्ष तक, यदि हो ।

16.चरित्र प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ ।

17. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग /आई0आरडी0मी0 सम्बन्धित प्रमाण पत्र ।

18. नवीनत्तम सत्यापित फोटो ।

19 आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित विवाहित महिला उम्मीदवार का पैत्रिक एवं वर्तमान जाति प्रमाण पत्र

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा,

काँगडा स्थित धर्मशाला।


FOR OFFICIAL NOTIFICATION CLICK HERE

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS