21 फ़रवरी 2021

केंद्र ने मांगा प्रस्ताव, प्राइमरी स्कूलों में शुरू होंगी नर्सरी की कक्षाएं

: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत देश के सभी राज्यों के प्राइमरी स्कूलों में प्री-नर्सरी कक्षाएं शुरू करने का प्रावधान किया गया है। ऐसे में हिमाचल के सभी प्राइमरी स्कूलों में नए सैशन से प्री-नर्सरी कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भी प्रदेश को प्रस्ताव भेजने को कहा है। इसके अलावा अभी तक प्रदेश के कितने स्कूलों में उक्त कक्षाएं चल रही हैं, वहां कितनी इनरोलमैंट है, स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं का ब्यौरा भी केंद्र ने प्रदेश से मांगा है। ऐसे में शिक्षा विभाग भी इस प्रस्ताव को बनाने में जुट गया है। विभाग ने जिलों से संबंधित ब्यौरा मांग लिया है। इसके बाद अब मामले में जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा जाएगा। बता दें कि प्रदेश में 10641 प्राइमरी स्कूल हैं, इनमें से 840 स्कूलों में इससमय प्री-नर्सरी कक्षाएं चल रही हैं। पूर्व में इन स्कूलों को प्री-नर्सरी कक्षा के लिए आवश्यक बजट जारी किया गया था।इन स्कू लों में बच्चों की इनरोलमैंट साल दर साल बढ़ी है। कोरोना काल के दौरान भी बच्चे प्री-नर्सरी में ऑनलाइन इनरोल हुए हैं। इनकी पढ़ाई भी ऑनलाइन करवाई जा रही है।
840 स्कूलों में 45000 से अधिक है बच्चों की इनरोलमैंट प्रदेश के 840 स्कूलों में प्री- नर्सरी कक्षा में 45000 से अधिक बच्चे इनरोलमैंट हैं। इस दौरान प्रदेश में यह योजना सफल रही है। मौजूदा समय में जिन स्कूलों में प्री- नर्सरी कक्षा में अधिक बच्चे हैं, उन स्कूलों की विस्तृत जानकारी केंद्र ने प्रदेशसे मांगी है। बता दें कि प्रदेश में तीन वर्ष पूर्व प्री-नर्सरी कक्षा शुरू की गई थी। इस दौरान विभाग ने शिक्षकों को प्री-नर्सरी में अधिक से अधिक बच्चों की इनरोलमैंट करवाने के लक्ष्य दिए थे, जिसे शिक्षकों ने पूरा भी किया।गौरतलब है कि अभी इन कक्षाओं को जे.बी.टी. ही पढ़ा रहे हैं। सरकार ने इनके लिए अलग से शिक्षकों की भर्ती नहीं की है।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS