14 फ़रवरी 2021

गलत प्रश्न पत्र वाले टीजीटी अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने टीजीटी आर्ट्स के उन पांच अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा भी रविवार को आयोजित कर ली है, जिन्हें गलती से स्टेनो टाइपिस्ट के प्रश्न पत्र आबंटित किए गए थे।

 शिमला जोन में ये परीक्षा दो से चार बजे तक ली गई है। इसके अलावा स्टेनो टाइपिस्ट की रद्द परीक्षा भी अब नौ मई को आयोजित की जाएगी। 

बता दें कि टीजीटी आर्ट्स (पोस्ट कोड 795) की लिखित परीक्षा में सोलन जिला मुख्यालय में जिन पांच अभ्यार्थियों को गलत प्रश्न पत्र आबंटित किए थे, उनकी परीक्षा शिमला के संजौली कालेज में रविवार को दो से चार बजे तक आयोजित की गई। पांचों छात्र शिमला जिला से ही संबंध रखते थे।


 स्टेनो टाइपिस्ट परीक्षा नौ मई को 
चयन आयोग अब रद्द स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड 786) की परीक्षा को नौ मई, 2021 को आयोजित करवाने जा रहा है। स्टेनो टाइपिस्ट में 33 पदों को भरने के लिए ये प्रक्रिया चल रही है। आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि स्टेनो टाइपिस्ट की रद्द परीक्षा नौ मई को ली जाएगी।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS