21 फ़रवरी 2021

जिला सिरमौर में जेबीटी के 79 पदों पर बैचवाईज भर्ती, 23 से 26 तक




जिला सिरमौर में जेबीटी के 79 पदों की बैचवाइज भर्ती की जाएगी। इसकी काउंसलिंग 23 से 26 फरवरी तक निर्धारित की गई है। इस भर्ती में रोजगार कार्यालय नाहन, पावटा, राजगढ़ , सराहां, संगड़ाह, कमरउ व शिलाई के अभ्यर्थी भाग ले सकते है। यह जानकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा दयाराम ने दी। 


उन्होंने बताया कि 79 पदों में से सामान्य श्रेणी के लिए 25 पद हैं। इनमें से 24 पद अनारक्षित है, जबकि 1 पद स्वतंत्रता सैनानी के आश्रित के लिए आरक्षित है। ओबीसी के 12 पदों में 10 पद अनारक्षित है। जबकि 2 पद ओबीसी आइआरडीपी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है। अनुसूचित जाति के 15 पदों में से 13 पद अनारक्षित, जबकि 2 पद आइआरडीपी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है। अनुसूचित जनजाति के लिए 3 पदों में 2 अनारक्षित जबकि 1 पद आइआरडीपी के लिए आरक्षित है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 8 पद भरे जाएंगे। पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित 10 पदों में 5 पद सामान्य श्रेणी के, 2 पद ओबीसी, 2 पद अनुसुचित जाति और 1 पद अनसुचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इसके अतिरिक्त दिव्यांग खिलाड़ी श्रेणी में 6 पद सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित है। 


 काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। काङेसलिंग के दिन अभ्यर्थियों को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक नाहन कार्यालय में प्रातः 10:30 से पहले अपनी उपस्थिती दर्ज करवानी होगी। 


उन्होंने बताया कि बैचवाइज भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी के अनारक्षित पदों की बैचवाइज 2013 तक और सामान्य श्रेणी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2016 तक के अभ्यर्थी काउंसिलिंग में भाग ले सकते है। अभी तक के सामान्य श्रेणी स्वतंत्रता सैनानी आश्रित, अनुसूचित जाति के अनारक्षित व आइआरडीपी व अनारक्षित ओबीसी व आइआरडीपी की बैचवाइज 2013 तक अनारक्षित अनसूचित जनजाति 2014 तक, अभी तक के आइआरडीपी, सामान्य श्रेणी और ओबीसी के पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए 2015 तक, अनुसूचित जाति के पूर्व सैनिक आश्रितों के लिए 2016 तक के अभ्यर्थी काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS