25 जनवरी 2021

पंजाब नेशनल बैंक तीन जिलों में निकली भर्ती, 12 वीं पास करें आवेदन

पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय सोलन, मॉल रोड,शाण्डिल निवास,नजदीक कल्याण भवन, सोलन, हिमाचल प्रदेश 173212, दूरभाष नंबर : 01792220092, 9892468753  


भर्ती हेतु सूचना 

 सोलन मण्डल के अंतर्गत सोलन, सिरमौर एवम बिलासपुर जिले में स्थित शाखाओं में अधीनस्थ वर्ग के अंतर्गत चपड़ासी पद हेतु 20 रिक्त स्थानों को भरने हेतु योग्य अभ्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है। 

आवश्यक योग्यताएं निम्नलिखित हैं। 
 शैक्षिक योग्यता (सभी वर्ग के अभ्यार्थियों हेतु) 
 न्युनतम एवं अधिकतम बारहवीं उत्तीर्ण/समकक्ष, अंग्रेजी पढने व लिखने का आधारभूत ज्ञान । 
 उपरोक्त योग्यता से ज्यादा/ उपरोक्त योग्यता के अतिरिक्त कोई और शैक्षिक योग्यता मान्य नहीं होगी (सनातक अभ्यार्थी योग्य नहीं है) 

 आयु : 1 जनवरी 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 24 वर्ष 
 ऊपरी आयु सीमा में छूट : अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थी हेतु 5 वर्ष 
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति शारीरिक/अस्थि अपंग अभ्यार्थी हेतु 15 वर्ष
 अन्य पिछड़ी जाति के अभ्यार्थी हेतु 3 वर्ष 

पिछडी जाति शारीरिक/अस्थि अपंग अभ्यार्थी हेतु 13 वर्ष शारीरिक/अस्थि अपंग अभ्यार्थी हेतु 10 वर्ष 
भूतपूर्व सैनिक 3 वर्ष, मिल्ट्री सेवा की अवधि के अतिरिक्त 1984 के दंगो मे मारे गये व्यक्तियों के बच्चो/परिवार के सदस्यो हेतु  03 वर्ष

 01 जनवरी 2021  को सभी आयू छूट को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष, जब तक कि कोइ सरकारी आदेश मे ना हो
 मंडल कार्यालय मे आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 20.02.2021 (सांय पांच बजे तक)


आवश्यक योग्यता: अभ्यर्थी उसी जिले का स्थाई निवासी होना चाहिए जिस जिले के लिए वो आवेदन कर रहा/रही है 

पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय सोलन,मॉल रोड, शाण्डिल निवास,नजदीक कल्याण भवन, सोलन, हिमाचल प्रदेश-173212
दूरभाष नंबर : 01792 220092,9892468753


आवेदन की अंतिम तिथि : 20 फरवरी 2021 है

आवेदन का प्रारूप :


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS