हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आज रविवार सुबह के सत्र में आयोजित टीजीटी आर्ट्स की लिखित परीक्षा में सोलन जिले के केंद्र में स्टेनो टाइपिस्ट के ही प्रश्न पत्र बांट दिए इस बात का खुलासा टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा देकर  आए अभ्यर्थियों ने किया
  HP JBT RECRUITMENT 2020-21, LATEST UPDATE 
  
  
  
  
  
  
   इसके बाद आयोग ने स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 786 की परीक्षा को रद्द कर दिया, जो शाम के सत्र में थी। आयोग ने उपमंडलाधिकारी और परीक्षा समन्वयक से स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में आयोग आगामी कार्रवाई करेगा। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन को आयोग ने टीजीटी के लिए परीक्षा केंद्र बनाया था। कुछ अभ्यर्थियों को यहां पर टीजीटी आर्ट्स के प्रश्नपत्र की जगह स्टेनो टाइपिस्ट के प्रश्नपत्र बांट दिए।
परीक्षा समाप्त होने पर अभ्यर्थियों ने जब एक दूसरे के साथ प्रश्न पत्रों का मिलान किया तब इसका खुलासा हुआ स्टेनो टाइपिस्ट की लिस्ट परीक्षा बी रविवार को शाम को होनी थी मामला ध्यान में आने पर कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनो टाइपिस्ट   की परीक्षा रद्द कर दी है। इसके साथ ही संबंधित उपमंडल अधिकारी और परीक्षा समन्वयकों से भी स्पष्टीकरण मांगा है।