07 दिसंबर 2020

पंचायत चुनावों से पहले टीजीटी बैचवाईज भर्ती व प्रमोशन

हिमाचल प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव से पहले प्रारंभिक शिक्षा विभाग जेबीटी की टीजीटी में प्रमोशन करने जा रहा है इस बारे में प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली है और कोड ऑफ कंडक्ट से पहले यह आदेश जारी हो जाएंगे। 

 इसके साथ ही टीजीटी बैच वाइज भर्तियों के मामले में भी अच्छी खबर है सभी केटेगरी की बात करें तो करीब 550 पद इस भर्ती में बैच वाइज भरे जाने हैं। लेकिन अभी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन और देवी दिव्यांग कोटे की भर्ती की प्रक्रिया एडवांस स्टेज पर है ।


बाकी मैं थोड़ा अभी टाइम लगेगा इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने एलटी की भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है ।


 इस बारे में शिक्षा सचिव ने विभाग को आदेश दिए हैं वजह यह है कि LT में b.a. के साथ MA हिंदी को साथ में रखने के कारण B.Ed के बजाय MA HINDI की सीनियरता से भर्ती हो गई है और वह लोग प्रमोट भी हो गए हैं । इस कारण विभाग के इस कैडर में विसंगति आ गई है। 

इस बारे में कुछ माह पहले ही विभाग को शिकायत मिली थी और जब तथ्य चेक किए गए तो भर्ती नियमों में ही कुछ खामियां मिली है इन्हें अब दूर किया जा रहा है ।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS