10 दिसंबर 2020

कला ल शारीरिक शिक्षकों के भर्ती नियमों में होंगे संशोधन : शिक्षा मंत्री

सी एंड वी. अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा की अध्यक्षता में सर्किट हाऊस कुल्लू में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कला व शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ करने, शास्त्री व भाषा अध्यापक को टी.जी.टी. पदनाम देने, अंतर जिला स्थानांतरण नीति में संशोधन कर समय अवधि 13 वर्ष से कम करके 5 वर्ष अनुबंध सेवा काल को जोड़कर करने, क्राफ्ट, गृह विज्ञान तथा संगीत अध्यापक जो सी. एंड वी. वर्ग में आते हैं इन्हें भी ग्रेड पे 4400 रुपए देने का आग्रह किया। 



शिक्षा मंत्री ने कहा कि कला व शारीरिक शिक्षकों की भर्ती के लिए नियमों में कुछ संशोधन करने होंगे। माध्यमिक स्कूलों में बच्चों की संख्या निर्धारित करनी होगी ताकि माध्यमिक स्कूलों में ये पद भरे जा सकें। 


 संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि जिन माध्यमिक स्कूलों में बच्चों की संख्या 30 है, वहां ये पद प्राथमिकता से भरे जाने चाहिए। शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि शिक्षा सचिव से बात करके इसका हल निकाला जाएगा। 



 शास्त्री व भाषा अध्यापकों को टी.जी.टी. पदनाम देने बारे उन्होंने कहा कि टी.जी.टी. पदनाम अनुभव के आधार पर नहीं दिया जा सकता। जो अध्यापक बी.एड हैं उन्हें टी.जी.टी. पदनाम देने बारे विभाग से रिपोर्ट मांगी है। 


उन्होंने अंतरजिला स्थानांतरण पर भी सहमति जताई कि समय अवधि 13 वर्ष से घटा कर 5 वर्ष वाली मांग जायज है और इसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ उपप्रधान गणेश लाल, जिला कुल्लू के महासचिव राकेश चौहान, मुख्य संरक्षक मनोहर लाल ठाकुर, गिरधारी शर्मा, बुधराम, किशोरी लाल, धर्मपाल, जय सिंह तथा नरेश कुमार आदि शामिल रहे।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS