17 दिसंबर 2020

पंचायत सचिव के 239 पदों पर भर्ती, करें आवेदन आज से

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पंचायतीराज विभाग के 12 जिला परिषद क्षेत्र के लिए 239 पंचायत सचिव पदों पर भर्ती के लिए छंटनी परीक्षा आयोजित करेगा। इसके के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को विज्ञापित किया गया है। विवि की वेबसाइट पर रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक दिया गया है। इसके माध्यम से आवेदन के लिए शुक्रवार 18 दिसंबर को पोर्टल खोला जाएगा।


विवि के कुलसचिव की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को 17 जनवरी अंतिम तिथि तय की गई है। जानकारी के मुताबिक विवि को सिर्फ इस भर्ती की छंटनी परीक्षा करवानी है। परिणाम आने के बाद भर्ती की आगामी प्रक्रिया विभाग स्वयं करेगा। सवाल उठ रहा है कि कर्मचारियों की भर्ती के लिए बनाए गए कर्मचारी चयन आयोग से सरकार पंचायत सचिव के 239 पदों की छंटनी परीक्षा क्यों नहीं करवा रही है? प्रदेश विवि को ही इसकी जिम्मेदारी क्यों दी गई? 


 READ LATEST UPDATES HERE FOR 

  HP TGT RECRUITMENT 2020-21 


  स्कूलों में 7825 मल्टी टास्क वर्कर भर्ती 


3840  प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती पढ़े ं latest Update

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS