17 अक्तूबर 2020

असमंजस: सोमवार से स्कूलों को शुरू करने के नहीं हुए आदेश

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में सोमवार से बोर्ड परीक्षाओं की कक्षाओं को शुरू करने के आर्डर सरकार या शिक्षा विभाग की और से शनिवार को प्राप्त नहीं हुए है. यानी अब भी बच्चे माता - पिता की सहमति के साथ ही आ पाएंगे और ऑनलाइन एजुकेशन को बंद नहीं किया जायेगा। शिक्षा सचिव ने कहा कि स्कूलों में 19 तक e पीटीम है , इसमें पेरेंट्स के साथ बच्चों को स्कुल भेजने पर सहमति बनाई जाइगी. 

Also read Jal shakti vibhag में भर्ती कोर्ट के आदेश पर निर्भर  
अभी स्कूलों में बहुत कम बच्चे आ रहे है , न सरकार न ही अभिवावक जोखिम लेने को त्यार हैं. सरकार ने अपने आदेशों में कहा है कि बच्चों को अगर कोरोना होता है तो सरकार जिम्मेदार नहीं हैं।
Pls like and share to get latest updates

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS