18 अक्तूबर 2020

कंडक्टर भर्ती परीक्षा : पेपर वायरल करने वाला अभ्यर्थी पुलिस के हवाले, लीक की जांच

 हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से संचाल‍ित की गई (एचआरटीसी) हिमाचल पथ परिवहन निगम कंडक्‍टर भर्ती की लिखित परीक्षा विवादों में आ गई है।
परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही प्रश्‍न पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया। कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन ब्रिगेडियर सतीश कुमार ने बताया एपीजी यूनिवर्सिटी शिमला में एक अभ्‍यर्थी मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गया था। इसी अभ्‍यर्थी ने यह शरारत की है। जब तक उसे प्रश्नों के जवाब मिलते तब तक उसे पकड़ लिया गया। परीक्षा ड्यूटी दे रहे अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। छोटा शिमला थाना से पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस अधीक्षक मोहित चावला खुद भी मौके पर पहुंचे

चेयरमैन ने कहा अन्‍य सभी केंद्रों पर सफलता पूर्वक परीक्षा का संचालन हुआ है। यह शरारत करने वाले अभ्‍यर्थी के खिलाफ आवश्‍यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 568 पदों के लिए 50 हजार से अधिक अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा दी है। एएसपी शिमला परवीर ठाकुर ने भी मामले की पुष्‍ट‍ि की है। पुलिस अभ्‍यर्थी से पूछताछ कर रही है।


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS