21 अक्टूबर 2020

बेरोजगार शिक्षकों का ऐलान : पदों को भरे सरकार नहीं तो पंचायत चुनावों का बहिष्कार

 

नौकरी न मिलने के कारण बेरोजगार कला व शारीरिक संघ का सरकार के खिलाफ रोष बढ़ने लगा है । अब संघ ने सरकार को चेताया है कि अगर सरकार ने पंचायत चुनावों से पहले शारीरिक व कला शिक्षकों के पदों को नहीं भरा तो वह चुनावों का बहिष्कार करेंगे । इतना ही नहीं इन लोगों ने अपने डिप्लोमे भी सरकार को वापस करने को कहा है ।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS