09 अक्तूबर 2020

तैयारी: बीएड पास बनेंगे प्राईमरी अध्यापक

 




Also read

 
टीजीटी बैचवाईज भर्ती,व EXSERVICE MAN DISTT WISE SCHDULE 

SMC शिक्षकों की अप्डेट यहाँ देखें एलटी भर्ती हिमाचल प्रदेश: for More updates visit jobsoftoday. in ऊना शिक्षा विभाग में जिला स्तर पर भाषा अध्यापकों के 15 पद  भरे जाने हैं । प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अनिता गौतम ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता हिंदी विषयों के लिए 50% अंकों में बीए B.Ed के अलावा भाषा अध्यापक में टीईटी पास होना जरूरी है । आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5% छूट रहेगी । 


उन्होंने बताया कि भाषा अध्यापक की टेट परीक्षा हिमाचल प्रदेश बोर्ड से उत्तीर्ण की हो । इन पदों के लिए अनारक्षित वर्ग में 5 पदों के लिए 2001 में आर्थिक रूप से कमजोर के 2 पदों के लिए 2005 बैच, अनुसूचित जाति के 2 पदों के लिए 2006 व अनुसूचित जाति आईआरडीपी के 1 पद के लिए 2007 बैच,ओबीसी के 2 पदों के लिए 2003 बैच ओबीसी आईआरडीपी के 1 पद के लिए 2006 बैच  स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में 1 पद के लिए अप टू डेट बैच और अनुसूचित जनजाति के 1 पद के लिए 2005 बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे । 


अभ्यर्थी 12 अक्टूबर को प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में आयोजित होने वाली काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS