18 अक्तूबर 2020

रदद् हो कंडक्टर भर्ती ; बाली

 

कंडक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में पूर्व मंत्री जीएस बाली ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग पेपर करवा रहा है तब भी लीक हो रहा है तो यह शर्म की बात है।

उन्होंने कहा कि सरकार को मामले की जांच करनी चाहिए कि कैसे पेपर लीक हुआ और कैसे स्क्रीनशॉट बाहर आया। सोशल मीडिया अकाउंट से जारी बयान में बाली ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या और लगातार बढ़ती जा रही है और जो लोग मेहनत कर पेपर देने जाते हैं उनका विश्वास सरकार से उठ गया है।

बाली ने कहा उनके कार्यकाल में होने वाली हर बार हर भर्ती को लेकर भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए लांछन लगाए थे। भाजपा ने भर्ती रुकवाने के मामले कोर्ट तक पहुंचाएं लेकिन आखिर में कोर्ट से भी हर तरह की क्लीन चिट मिली थी। पूर्व मंत्री ने कहा कि अब भाजपा की सरकार है तो भर्तियों में गड़बड़झाला सामने आ रहे हैं सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की चिंता ना कर बाहरी लोगों को नौकरी दे रही है केंद्रों से परीक्षा के दौरान ही प्रश्न पत्र बाहर आ रहे हैं

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS