06 अक्तूबर 2020

हिमाचल डाक विभाग में 634 पदों पर भर्ती,। आवेदन आनलाइन

हिमाचल प्रदेश में  कोरोना काल में डाक विभाग में नौकरी का मौका है। प्रदेश भर में ग्रामीण डाक सेवक और शाखा डाकपाल के 634 पद भरने के लिए विभाग ने आवेदन मांगे हैं। 



आवेदन करने की तारीख;

आवेदन की प्रक्रिया आज  यानी 7 अक्तूबर से  शुरू हो रही है। 

आवेदन करने की अंतिम तारीख: 

तीस अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। 

कैसे होगा चयन: 

चयन के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। दसवीं की मेरिट के आधार पर भर्ती होगी।




आवेदन आने के बाद विभाग दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाएगा। इस मेरिट के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और चयन होगा। 

कांगड़ा में 144 पदों के लिए भर्ती की जानी है। इसमें धर्मशाला मंडल से 89 और देहरा मंडल से 55 पदों के लिए भर्ती होनी है।

कैसे करें आवेदन: 

 इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना के आधार पर appost.in/gdsonline पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सहायक अधीक्षक  ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवक और शाखा डाकपाल के लिए 7 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक ऑनलाइन होगा। 


आफिशियल नोटिफिकेशन और अप्लाई करने के लिए लिंक यहाँ डाऊनलोड करें ( थोड़ी देर में)

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS