18 सितंबर 2020

TGT RECRUITMENT : जिला बिलासपुर में 89 पदों पर भर्ती, काउंसलिंग इस दिन से

शिक्षा विभाग में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक पदों पर नियुक्ति के लिए पात्रता रखने वाले भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है।


 बिलासपुर जिला में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों आर्ट्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल के कुल 89 पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है ।अनुबंध आधार पर भरे जाने वाले इन पदों के लिए काउंसलिंग 22 सितंबर से प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय बिलासपुर में शुरू होगी । 


 
टेट पास अभ्यर्थी इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में से टीजीटी आर्ट्स में सामान्य वर्ग के 21 अनुसूचित जाति के 16 व अनुसूचित जनजाति के आठ, टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग के 13 ओबीसी के तीन अनुसूचित जाति के 6 व अनुसूचित जनजाति के चार तथा टीजीटी मेडिकल में सामान्य वर्ग के 10 और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के 4-4 पद भरे जाएंगे। इस लिहाज से सामान्य वर्ग के कुल 44 ओबीसी के तीन अनुसूचित जाति के 26 तथा  अनुसूचित जनजाति के 16 पद भरे जा रहे हैं।

 



किस बेच को बुलाया है काउंसलिंग में ? 


शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि टीजीटी आर्ट्स सामान्य वर्ग के वर्ष 2003 अनुसूचित जाति वर्ग के 2006 व अनुसूचित जनजाति वर्ग के 2011 नॉन मेडिकल सामान्य वर्ग के 2004 ओबीसी वर्ग के 2006 अनुसूचित जाति के 2018 व अनुसूचित जनजाति के 2019 तथा मेडिकल सामान्य वर्ग के 2009 अनुसूचित जाति के 2017 व अनुसूचित जनजाति के 2019 बैच के अभ्यर्थियों को संबंधित रोजगार कार्यालयों से काउंसलिंग के लेटर भेजे जा रहे हैं। 



किस किस दिन होगी काउंसलिंग? 

मेडिकल वर्ग की काउंसलिंग 22 सितंबर को, नॉन मेडिकल  की काउंसलिंग 23 सितंबर को व आर्ट्स की काउंसलिंग 24 सितंबर को होगी।। शिक्षा उपनिदेशक ने  बताया कि अगर किसी व्यक्ति को कॉल लेटर नहीं मिल पाया है तो भी वह 25 सितंबर को मूल दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग में भाग ले सकता है। 


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS