24 सितंबर 2020

एसएमसी शिक्षक मामला: हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई । सरकार ने दोनों तरफ की पैरवी।

एसएमसी शिक्षकों द्वारा हाईकोर्ट के आदेशों को चुनौती देने वाली एसएलपी की याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 8 अक्टूबर के लिए टल गई है । सुनवाई के दौरान हिमाचल सरकार के द्वारा बताया गया कि वह भी हाईकोर्ट के फैसले को एसएलपी के माध्यम से चुनौती देना चाहती है ।  सरकार के इस वक्तव्य से सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला 8 अक्टूबर को कोर्ट के समक्ष रखने के आदेश दिए हैं । Also Read   

एसएमसी शिक्षक मामला: हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई । सरकार ने दोनों तरफ की पैरवी।  


प्रदेश के एसएमसी शिक्षकों की एस एल पी सुप्रीमकोर्ट में मंजूर


उधर दूसरी तरफ हाई कोर्ट में भी इसी मामले को लेकर सरकार के आवेदन पर सुनवाई हुई। सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले पर अमल करने के लिए अधिकतम 1 वर्ष का समय मांगा। 
सरकार का कहना है कि एसएमसी शिक्षक दुर्गम क्षेत्रों में करोना काल में निर्धारित सेवाएं दे रहे हैं इसलिए मौजूदा करोना संकट को देखते हुए इनकी सेवाएं जरूरी हैं। 

सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी गुरुवार को सुनवाई हो रही है। इस कारण कोर्ट ने सरकार के आवेदन पर सुनवाई शुक्रवार के लिए टाल दी शुक्रवार को फिर से हाई कोर्ट में सरकार के आवेदन पर सुनवाई होगी। 

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS