26 सितंबर 2020

हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार कार्यालय में भर्ती, आवेदन 26 अक्टूबर तक

मानवाधिकार कार्यालय शिमला में भर्ती के लिए आवेदनों की मांग की गई है।  इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की पूरी शर्तों को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं । 
भर्ती का विवरण इस प्रकार है ;
पद का नाम : ड्राइवर
पदों की संख्या : दो
 सैलरी : डेली वेजेस के आधार पर
योग्यताएं : उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं की परीक्षा पास की हो । 
 उम्मीदवार के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए । 
 उम्मीदवार को हिमाचल के बारे में सामान्य जानकारी होनी चाहिए । 


उम्र: उम्मीदवार की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए,  अगर उम्मीदवार एसी या एसटी से संबंधित है तो उसे 5 वर्ष की उम्र में छूट होगी  ।

आवेदन की फीस सामान्य ककैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹200, 
 एससी व एसटी के उम्मीदवारों के लिए  ₹100 होगी । 
आवेदन की फीस हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार कार्यालय शिमला में जमा होगी ।

 सिलेक्शन का तरीका दोनों पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की मेरिट लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के आधार पर की जाएगी  ।

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार को अपने आवेदन प्रोफॉर्मा मैं भरकर पर तथा अन्य प्रमाण पत्रों की पंजीकृत कॉपियों के साथ आवेदन करना है 
 प्रोफॉर्मा की कॉपी हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार कार्यालय में उपलब्ध है। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2010 है।

 

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS