28 अगस्त 2020

शिक्षा विभाग का प्लान, अक्तूबर- नवंबर में स्कूल खोलने को तैयार किया प्लान


हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों को खोलने का प्लान शिक्षा विभाग ने तैयार कर लिया है प्रस्ताव के अनुसार अक्टूबर में स्कूल खोले जाने में कोई भी अवकाश स्कूलों में नहीं किया जाएगा । यानी अगर हिमाचल में स्कूल खुल गए तो सर्दियों में भी कक्षाएं जारी रहेंगी ।

 केंद्र सरकार ने अगर स्कूल खोलने को लेकर मंजूरी दे दी तो यह प्लान स्कूलों को खोलने के लिए लागू हो जाएगा ।


जानकारी के मुताबिक सरकार ने जो प्रपोजल तैयार किया है उसमें 1 सप्ताह में सिर्फ 3 दिन ही कक्षाएं लगाई जाएंगी , यह कक्षाएं 9वीं से लेकर टेन प्लस टू तक सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ही लगाई जाएंगी।

कक्षा वन से लेकर कक्षा 8 तक ऑनलाइन स्टडी ही फिलहाल कराई जाएगी


सरकार स्कूलों का शेड्यूल रि-आर्गेनाइज करेगी। । शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में एकेडमिक सेशन मार्च से दिसंबर तक का होता है। जनवरी और फरवरी 15 तक स्कूल बंद रहते हैं, जो इस बार बंद नहीं रहेंगे। स्कूलों को सर्दियों में खोला जाएगा।


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS