17 नवंबर 2019

PATWAARI WRITTEN EXAM: हंगामा|| अभ्यर्थियों ने आंसरशीट फाड़ी।। पुलिस व प्रशासन


हिमाचल प्रदेश में पटवारी के 1194 पदों के लिए हो रही भर्ती की लिखित परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई। इसके लिए हर जिला का प्रशासन पूरी तरह तैयार था। लेकिन जिला कांगड़ा धीरा में स्थित परीक्षा केंद्र में बवाल हो गया। परीक्षार्थी देरी से प्रश्‍न पत्र देने का आरोप लगाकर बाहर आ गए। बताया जा रहा है कुछ अभ्‍यर्थियों ने आंसर शीट भी फाड़ दीं व कुछ अपने साथ लेकर बाहर चले गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम धीरा संजीव कुमार ने माहौल शांत करने की कोश्‍ािश की। लेकिन बात नहीं बन पाई। एसडीएम व पुलिस टीम मौके पर हैं।




बताया जा रहा है स्‍टाफ ने कुछ अभ्‍यर्थियों को प्रश्‍न पत्र बांट दिए व उन्‍होंने परीक्षा शुरू भी कर दी, जबकि अन्‍यों को प्रश्‍न पत्र नहीं दिए। इस पर युवा भड़क उठे और परीक्षा केंद्र से बाहर चले गए। युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। बताया जा रहा है स्‍टाफ से सीरीज वाइज प्रश्‍न पत्र बांटने में कुछ गड़बड़ हो गई, इससे पहले की वह गलती को सुधारते माला बिगड़ गया। परीक्षा केंद्र में 500 परीक्षार्थी बैठे थे।



Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS