अंगुलियों की सूजन: अकसर सर्दियों के दिनों में महिलाओं के पानी में लगातार काम करने के कारण हाथ और पैर की अंगुलियां सूजने लगती हैं साथ ही उनमें खुजली भी होने लगती है। इस खुजली और सूजन को दूर करने के लिए मटर के दानों का काढ़ा बनाएं और गुनगुने काढ़े में कुछ देर अंगुलियों को डुबोकर रखें। इससे आपको राहत मिलेगी। इसके अलावा गुनगुने सरसों के तेल से मालिश करने से भी सूजन और खुजली में राहत मिलती है।
एलटी - शास्त्री के 832 पदों को भर्ती के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर
द्वारा रविवार को भाषा अध्यापक व शास्त्री की
लिखित परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों
में आयोजित की गई। परीक्षा सुबह व शाम के
सत्र में आयोजित की गई। दोनों पोस्ट कोड के
लिए 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
भाषा अध्यापक (एलटी) पोस्ट कोड 814 के
तहत 229 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा
का आयोजन किया गया। सभी जिला मुख्यालयों
में परीक्षा 10 से 12 बजे तक ली गई।
प्रदेश के
9433 अभ्यार्थियों के लिए 60 परीक्षा केंद्र बनाए
गए थे। यही नहीं, हमीरपुर जिला में एक कोरोना
पॉजीटिव अभ्यर्थी ने भी एलटी की परीक्षा दी।
उसे एंबुलेंस के जरिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया
गया था और वहीं से एंबुलेंस के जरिए वापस ले जाया गया।
शाम को शास्त्री पोस्ट कोड
813 के तहत 603 पदों को भरने के लिए लिखित
परीक्षा ली गई। इसके लिए सभी जिला
मुख्यालयों में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
जेबीटी भर्ती 2020-21 , जिला वाईज की अपडेट
पंचायत चुनाव में मेरी पत्नी युवा दिलों की धड़कन
पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय निकायों के चुनावों की आहट होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की व्यंग्यात्मक टिप्पणियां व प्रचार सामग्री अपलोड हो रही है। सोलन मीडिया को प्लेटफार्म बनाकर लोग नित नए स्टेटस अपडेट कर रहे हैं।
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में
अपना भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशी
सोशल मीडिया का सहारा लेकर जहां
सकारात्मक सोच से अपनी दावेदारी
ठोक रहे हैं, वहीं फेसबुक व व्हॉट्सऐप पर कुछ लोगों की शेयर की
गई उपहासजनक जानकारी ने इन
चुनावों की रोचकता और बढ़ा दी है।
सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह
की व्यंग्यात्मक टिप्पणियों को लेकर
लोगों में भी मिली जुली प्रतिक्रिया
देखने को मिल रही है। कुछ इसे आज एक बुद्धिजिवी वर्ग ऐसा भी है, जो इसे
सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का
साधन मान रहे हैं।
बहरहाल लोगों का
इन टिप्पणियों को देखने का नजरिया
कैसा भी हो, लेकिन इतना तो सच है
कि इन दिनों इस तरह की टिप्पणियों
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब
सुर्खियां बटोर रही हैं।
जेबीटी भर्ती 2020-21 , जिला वाईज की अपडेट
971 विभिन्न पदों पर भर्ती 26 दिसम्बर तक करें आवेदन
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को
नौकरी का सुनहरा मौका मिलने जा
रहा है। प्रदेश की मल्टीनेशनल
कंपनी एचएमपीए लिमिटेड ने 971
विभिन्न पदों को भरने के लिए
इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र
आमंत्रित किए है। कंपनी के
मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश शर्मा
ने बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा इन
पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से
50 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
प्रदेश के कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी
अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित
कार्यालय एचएमपीए लिमिटेड
एबीबीएमबी कॉलोनी नया बाजार
एनजदीक सिनेमा थिएटर सुंदरनगर
जिला मंडी पिन कोड .175019
के पते पर अपना बायोडाटा 26
दिसंबर तक स्पीड पोस्ट के माध्यम
से भेज सकते हैं।
इन पदों के लिए
शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं,बाहरवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर,
बीएससी, बीएड, एमटैक, बीसीए,
पीजीडीसीए, एमसीए, डीसीए
निर्धारित की गई है। कंपनी प्रबंधन
द्वारा अभ्यर्थियों का चयन हिमाचल
सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा एवं
इंटरव्यू के आधार पर ही किया
जाएगा। कंपनी प्रबंधन द्वारा चयनित
अभ्यर्थियों को 11500 से लेकर
29700 रुपये मासिक तौर पर दिए
जाएगा।
कंपनी प्रबंधन द्वारा चयनित
अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश के
किसी भी जिले में ज्वाइनिंग दी जा
सकती है। अभ्यर्थी आवेदन करते समय पुलिस स्टेशन से जारी चरित्र
प्रमाण पत्र भेजना अनिवार्य है।
कंपनी प्रबंधन द्वारा सभी चयनित
अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भारतीय
डाक माध्यम द्वारा भेज दिए जाएंगे।
कंपनी प्रबंधन द्वारा शॉर्टलिस्ट किए
गए अभ्यर्थियों को ही लिखित
परीक्षा में दूरभाष माध्यम एवं कॉल
लेटर द्वारा सूचित किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए कंपनी
कार्यालय के दूरभाष
नंबर
01907-262215 और मोबाइल
नंबर 62302-56177 पर संपर्क
कर सकते हैं।
जेबीटी भर्ती 2020-21 , जिला वाईज की अपडेट