वर्ष 2012 में विज्ञापित किए गए 9870 पदों
पर जेबीटी अध्यापक के लिए आवेदन मांगे
गए थे, जिनकी अंतिम तिथि 8 दिसंबर
2012 निर्धारित थी।
इस भर्ती में बहुत से ऐसे
आवेदकों ने आवेदन किया था, जिन्होंने तय
तिथि तक डीएड की पात्रता परीक्षा पास नहीं
की थी, लेकिन साक्षात्कार के बाद उनका
चयन हो गया था।
इसके बाद उनमें से
बहुत
से अध्यापकों को
ज्वाइनिंग दे दी थी,
लेकिन
अब ऐसे चयनित अध्यापकों की
नियुक्ति कर्मचारी चयन
बोर्ड ने रद्द करने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में इस भर्ती का
रिजल्ट जारी हुआ था और हाईकोर्ट के
आदेश के बाद 2017 में ज्वाइनिंग की थी।