आचार संहिता के चलते अब राज्य के प्राथमिक व
मिडल स्कूलों में होने वाली दो हजार शिक्षक भर्ती
प्रक्रिया रोक दी गई है। अब फरवरी में ही जेबीटी,
टीजीटी के तहत भरे जाने वाले शिक्षकों के पदों पर
भर्तियां शुरू होंगी। शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की भर्तियों
और पदोन्नतियों से संबंधित प्रकिया को जल्द से जल्द
पूरा करने के लिए कहा था और शिक्षा विभाग ने भी इस
पर काम शुरू कर दिया था, लेकिन आचार संहिता लगने
के बाद इसका प्रोसेस फिलहाल प्रारंभिक शिक्षा विभाग
ने रोक दिया है।