इन पदों की
नियुक्ति पर पे-बैंड 5910-20200
व 1900 रुपये ग्रेड-पे दिया जाएगा।
आठ साल की नियमित सेवा के बाद
10300-34800 व 3200 रुपये ग्रेड-
पे दिया जाएगा।
 इन पदों को भरने
से पुलिस विभाग में कांस्टेबलों की
कमी दूर होगी और पहले से सेवारत
कांस्टेबलों को भी अतिरिक्त सेवा से
राहत मिलेगी।
इसके साथ ही थानों में लंबित
मामलों का निपटारा करने में भी
मदद मिलेगी। 
हालांकि इनकी तैनाती
प्रशिक्षण पूरा होने के बाद होगी। इन
पदों में चालकों के 91 पदों को भी
भरा जाना है। इससे पुलिस विभाग में
चल रही चालकों की कमी दूर होगी।
इन पदों को भरने की वित्त विभाग से
मंजूरी मिलने के बाद गृह विभाग ने
मंजूरी प्रदान की है।
 ये पद भरे जाएंगे
 कांस्टेबल 
सामान्य  डिऊटी पुरुष  976
 पुरुष  कास्टेबल चालक 91 |  
कांस्टेबल महिला   267
कुल
1334

