05 दिसंबर 2021

हिमाचल पथ परिवहन निगम में 332 चालकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्दी करें आवेदन



अनुबन्ध आधार पर चालक पद हेतु विज्ञापन हिमाचल पथ परिवहन निगम में अनुबन्ध आधार पर चालक पद की भर्ती हेतु आवदेन निर्धारित प्रपत्र पर आमन्त्रित किए जाते हैं।



पदों की संख्या 302
 पदनाम :चालक

 शैक्षणिक  योग्यता हिमाचल के किसी स्कूल/ संस्थान से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।भारी परिवहन वाहन (HIV) का वैद्य लाईसेंस
 मासिक  मानदेय  5010+2400=8310

आवदेन पत्र अन्तिम तिथि  27.12.2021  



आवेदक की आयु : 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति आवेदकों की   सीमा में पाँच वर्ष की छूट होगी ।

 आवेदक की लम्बाई 160 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है 1. आवेदक के पास भारी परिवहन वाहन  लाइसैंस तीन वर्ष के अनुभव के साथ होना अनिवार्य है। - आवेदक का शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है और आवेदक  किसी भी  अधिकारी द्वारा पूर्व में सेवा से अनुशासनात्मक आधार पर निष्कासित न किया गया हो या उसने किसी भी विभाग से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति न ली हो ।


 आवेदक किसी भी न्यायालय  से अपराधिक या नैतिक आधार पर दोषी करार न दिया गया हो न ही कोई अपराधिक मामला किसी न्यायालय । यदि आवेदक चयन प्रकिया में चयनित हो जाता है तो इसकी अन्तिम नियुक्ति मैडिकल बोर्ड द्वारा जारी (Finess) प्रमाण पत्र के अनुसार । स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड के पदों का चयन हिमाचल प्रदेश सरकार की सम्बन्धित अधिसूचना के अनुसार ही किया जायेगा।

 1. सामान्य खिलाडी ) के पदों का चयन हिमाचल प्रदेश सरकार की अधिसूचना,  तथा समय-समय पर संशोधित अनुसार ही किया जायेगा। आवेदन पत्र हिमाचल पथ परिवहन निगम की वेबसाईट www.hrtchp.com से डाउनलोड किया जा सकते हैं या निगम के सभी मण्डलीय क्षेत्रीय कार्यालयों से भी प्राप्त किए जा सकते है। 

‌ आवेदक को  300/-रुपये की राशि का डिमान्त ड्राफ्ट/आईपीको प्रक्रिया शुल्क के रूप में जमा करवाना होगा, जो कि सम्बन्धित बहालीय / उप-मण्डलीय/ क्षेत्रीय प्रबन्धक के नाम पर देय मान्य होगा । आवेदन पत्र के साथ सम्मानित दस्तावेजों जैसे कि क्षणिक योग्याता प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति/ओ.बी.सी/ बी.पी.एल. माण पत्र / स्वतंत्रता सेनानी वार्ड प्रमाण पत्र / चालक लाईसेंस की स्वयं सत्यापित छाया प्रतियों सहित हिमाचल पथ परिवहन निगम के | मंडलीय कार्यालयों   में दिनांक 27.12.2021 तक गैर-जनजातीय दोनों के अभ्यार्थियों के लिये एवं दनांक 06.01.2022 को सांय 6-0 बजे तक जनजातीय क्षेत्रों के अभ्यार्थियों के लिये जमा करवाना अनिवार्य होगा ।



 आवेदक को आवेदन पत्र या अपना मोबाईल नम्बर लिखना अनिवार्य होगा ।


Important links:

 



proforma for applying download here


Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS