हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर
 हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा निम्नलिखित पदों की लिखित छंटनी
परीक्षाओं में उत्तीर्ण घोषित किए गए अभ्यर्थियों के लिए 15 अंकों का मूल्यांकन कार्यक्रम निम्नलिखित सारणी के
अनुसार आयोजित किया जा रहा है :- 
 1. Sr. Laboratory Technician Now as   Medical Laboratory Technician Commission, Hamirpur  Gr-II
 (Post Code-749)     15-12-2020
 2. Laboratory Technician  15-12-2020 Post Code-751
 3. Technician( Electrical) 16-12-2020  Post Code-771 
15 अंकों के मूल्यांकन में उपस्थित होने के लिये अभ्यर्थियों को डाक द्वारा सूचित कर
दिया गया है कि वे सम्बंधित प्रमाण पत्रों व उनकी एक एक स्वंय सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होना सुनिचित
करें । 
अभ्यर्थी जानकारी हेतू किसी भी कार्यालय दिवस को स्वयं या आयोग के कार्यालय के Toll free No.
18001808095 व दूरभाष नम्बर 01972-222211, 222204 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं या आयोग की
website http://hpsssb.hp.gov.in पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

