हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कला  शारीरिक शिक्षकों के  500 पद स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को भेजे गए हैं।  वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद इन पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 
बुधवार को मंडी में शिक्षा मंत्री ने मिलने पहुंचे हिमाचल राजकीय c&v अध्यापक संघ के प्रतिनिधियों को  जानकारी शिक्षा मंत्री ने दी। 
शिक्षा मंत्री ने c&v अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल को  जानकारी दी  की भाषा और शास्त्री अध्यापकों के पद नाम पर भी शीघ्र कार्रवाई अमल में  लाने के आदेश दिए गए हैं। 


