तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय बल्ह जिला मंडी में चतुर्थ श्रेणी का एक पद को भरने को लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 
पद का नाम एवं विवरण : दैनिक वेतन भोगी चतुर्थ श्रेणी 
पदों की संख्या :  1
कार्यालय का नाम जहां पर भरा जाना है:  कार्यालय तहसील कल्याण अधिकारी बल्ह जिला मंडी
 उम्र:  18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक 
वेतनमान: सरकार द्वारा निर्धारित दरों के आधार पर
आवेदन कैसे करें: इच्छुक अभ्यर्थी जो सारी योग्यताओं को पूरा करते हो, सादे कागज पर एप्लीकेशन लिख कर अपने सभी प्रकार के दस्तावेजों की छाया प्रतियों को साथ संलग्न कर कार्यालय तहसील अधिकारी बल्ह मंडी में 9 अक्टूबर तक जमा करा सकते हैं ।9 अक्टूबर के बाद जमा किए गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।




