विज्ञापन दिनांक 28.02.2020 जिसके माध्यम से अलग-
अलग वर्ग के 09 पदों को भरने हेतु विज्ञापन दिया गया था, जिसके उपरांत आपने
कुल्लू, जिला कुल्लू में पशुपालन परिचारक (दैनिक वेतन भोगी) के पद हेतु आवेदन किया था। इस
संदर्भ में सूचित किया जाता है कि विभाग द्वारा संयुक्त निदेशक (भेड़ एवं कन), हि.प्र., शिमला-5 की
अध्यक्षता में काउंसलिंग करने हेतु दिनांक 29.09.2021 की तिथि निर्धारित की गई है।
अतः अनुरोध किया जाता है कि जिन प्रार्थियों के नाम निम्न सूची में दिए गए हैं, केवल वह ही प्रार्थी
अपने समस्त सम्बन्धित मूल प्रमाणपत्र (original Certificate) लेकर निम्न विवरणानुसार समय
|से आधा घण्टा पहले कार्यालय, उप-निदेशक, पशु स्वास्थ्य प्रजन्न, कुल्लू, जिला कुल्लू में काउंसलिंग
(Counselling) हेतु पहुंचना सुनिश्चित करें :-