हिमाचल में लंबी चर्चा के
बाद प्री-नर्सरी टीचर की भर्ती
को लेकर बहुत सी स्थितियां
स्पष्ट हो गई हैं। तय हुआ है
कि ये नियुक्तियां रेगुलर नहीं
होंगी, यानी इसके लिए कोई
भर्ती नियम नहीं बनाए जाएंगे
बल्कि एक स्कीम बनाकर
नियुक्तियां की जाएंगी।
इसका
अर्थ यह हुआ कि प्री-नसरी
टीचर अस्थायी कर्मचारी
होंगे। भारत सरकार से मिली अनुमति के अनुसार कुल
4787 पद भरे जाएंगे और
प्रतिमाह 10000 रुपए का
कुल वेतन प्रति शिक्षक
मिलेगा