प्रदेश सरकार जमा दो की परीक्षाएं करवाने के लिए तैयार है। कोराना के मामले घटने व स्थिति सामान्य होने के बाद ही परीक्षाएं करवाई जाएंगी। शिक्षा मंत्रालय की ओर से सुझाव गए दो विकल्पों में से प्रदेश सरकार दूसरे विकल्प को चुन सकती है। इसके तहत तीन की बजाये डेढ़ घंटे की ही परीक्षा होगी। हिमाचल के शिक्षा सचिव ने मंगलवार को शिक्षा मंत्रालय के उप सचिव (स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता) विभूति नारायण शुक्ला को पत्र भेजा गया है। पत्र के माध्यम से हिमाचल ने जमा दो बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में जानकारी साझा की है। पत्र में बताया गया है कि हिमाचल परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।
पहले विकल्प के तहत पुराने पैटर्न पर तीन
घंटे में परीक्षा करवाने और दूसरे
विकल्प के तहत 90 मिनट की परीक्षा
करवाने का सुझाव दिया था।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने
कहा कि जमा दो की परीक्षाओं को
लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई
हैं। मंगलवार को लिखित सुझाव केंद्र
को भेज दिए गए हैं।