भाषा अध्यापकों की काउंसलिंग में पहुंचे महज पंद्रह अभ्यर्थी धर्मशाला। कोविड काल के बीच कांगड़ा में भाषा अध्यापकों के 49 पदों के लिए तीन दिन चलने वाली काउंसलिंग में पहले दिन तीन जिलों के अभ्यर्थियों ने रुचि नहीं दिखाई। पहले दिन प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जिला चंबा, ऊना, सोलन, किन्नौर, लाहौल-स्पीति लाहौल-स्पीति और सिरमौर के अभ्यर्थियों को बुलाया था। ऊना, सोलन और चंबा जिले से ही अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंचे। पहले दिन ऊना से 11 सोलन से तीन और चंबा जिले से एक अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंचा। काउंसलिंग प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हुई। 27 मार्च को मंडी, . हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला और कुल्लू के अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग होगी। कांगड़ा के अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग 30 व मार्च को होगी। उपनिदेशक प्रारंभिक । शक्षा मोहिंद्र कुमार ने बताया कि पहले दिन 15 अभ्यर्थियों ने : काउंसलिंग में हिस्सा लिया।