राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने
31 दिसंबर, 2020 तक विभिन्न
विभागों में अलग-अलग श्रेणियों
के 741 पद सृजित करने और
7,748 पदों को भरने की स्वीकृति
प्रदान की। इसके अतिरिक्त
सरकार के अधीन विभिन्न
कार्यालय में 31 मार्च, 2020 से
30 सितंबर, 2020 तक तीन
साल का कार्यकाल पूरा कर चुके
अनुबंध कर्मचारियों तथा इसी
अवधि में आठ साल का कार्यकाल
पूरा कर चुके दैनिक वेतन भोगी व
कंटिसेंट पेड वर्कर्ज को नियमित
करने का निर्णय लिया।