जल शक्ति विभाग में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर ड्राइवर्स के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं    श्रेणी वार पदों की संख्या निम्नानुसार है 
पद का नाम :  ड्राइवर
कुल पद 44
 Name of the Post:   Driver 
 Total posts  44  
UR 20 SC 09 OBC 07 EWS 04 WFF 01 BPL 02 ST 01 Total :44
आवश्यक योग्यता: न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए मैट्रिकुलेशन (10 वीं) और 10 + 2 से मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से।  पहाड़ी इलाकों में भारी वाहनों को चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए । 
इसके अलावा सीमा शुल्क, हिमाचल प्रदेश की बोलियाँ का ज्ञान होना चाहिए 
जल शक्ति विभाग ने सभी अभ्यर्थियों के लिए अब नये आवेदन पत्र से अप्लाई करने के लिए कहा है। 
  
  
  
  
  आवेदन का प्रारुप नीचे दिया गया है।  अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन यहाँ पढ़े
