जिला कुल्लू के राजकीय शारीरिक
शिक्षक संघ के शिक्षकों ने मंगलवार
को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से
मुलाकात की है। जहां पर उन्होंने
अपनी मांगों को ज्ञापन के माध्यम से
शिक्षा मंत्री के सामने रखा।
शारीरिक
शिक्षक संघ कुल्लू के कोषाध्यक्ष
मनोहर लाल ठाकुर ने बताया कि
उन्होंने शिक्षा मंत्री से यह मांग की है
कि सभी राजकीय माध्यमिक
विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों के
पड़े खाली पदों को जल्द से जल्द
भरा जाए।
वहीं, साथ ही उन्होंने
पीईटी से डीपीआई के लिए शिक्षकों
को पदोन्नत
करने की मांग
की है। जिला
खेल अधिकारी
के पद को शिक्षा उपनिदेशक
कार्यालय में स्थाई किया जाए व नए
अपग्रेड विद्यालयों में डीपीआई के
पदों को भरा जाए।