HP GOVT JOB । PB GOVT JOB । HP TGT BATCH WISE RECRUITMENT HP LT BTACHWISE RECRUITMENT HP JBT BATCH WISE RECRUITMENT HP ANAGANWADI BHARTI HP GRAM ROJGAR SEWAK BHARTI HP POLICE RECRUITMENT
HP LATEST JOBS
29 मार्च 2023
JBT BATCHWISE RECRUITMENT SOLAN :जिला सोलन में जे०बी०टी० आध्यापकों की बैच वाइज़ भर्ती हेतु कॉउन्सलिंग की तिथियां घोषित
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग जिला सोलन में जे०बी०टी० आध्यापकों की बैच वाइज़ भर्ती हेतु कॉउन्सलिंग की तिथियों का निर्धारण
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा जिला सोलन के माध्यम से कनिष्ठ बुनियादी अध्यापको (जे०बी०टी०) के 10 पदों की (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितो ) अनुबंध आधार पर भर्ती की जा रही है। जिसकी कॉउन्सलिंग दिनाँक 06-04-2023 को प्रातः 10:30 AM बजे DIET सोलन के कार्यालय में होगी। इस चयन प्रक्रिया में वही अभियार्थी भाग ले सकता है जो R&P नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो और JBT/ B.Ed. (JBT TET) पास कर लिया हो। इस संदर्भ मे पात्र अभियार्थियों को सूचित किया जाता है कि दर्शाई गई तिथि के अनुसार DIET सोलन जिला सोलन के कार्यालय में प्रातः 10.30 AM बजे कॉउन्सलिंग में उपस्थित हो । पदों का ब्योरा प्रकार से है:-
कुल पद- 10
भरे जाने (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितो ) 10 पद । - इसके अतिरिक्त समाचार पत्रों के माध्यम से यह भी सूचित किया जाता है कि उक्त कॉउन्सलिंग में वही अभियार्थी उपस्थित हो जिनका श्रेणी वाइज़ बैच/ सत्र का वर्ष उपरोक्त हो तथा उक्त कॉउन्सलिंग में भर्ती एवं पदोनन्ति नियमों को पूरा करते है शैक्षणिक एवं व्यवसायिक प्रमाण पत्रों के अतिरिक्त अभियार्थी निम्न प्रमाण पत्र भी साथ लाए।
01. दसवीं एवं 10+2 या इस के समकक्ष योग्यता प्रमाणपत्र ।
02. आवश्यक योग्यता प्रमाणपत्र (JBT / B.Ed.)
03. शिक्षक योग्यता परिक्षा JBT (TET) प्रमाणपत्र
104. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत ।
05. हिमाचली प्रमाणपत्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी से जारी किया गया।
06. नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो (1)
07. रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र |
08. चरित्र प्रमाण पत्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी से जारी किया गया।
09. सैनिक कल्याण के संबंधित उप निदेशक द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक के वार्ड का प्रमाण पत्र ।
10. Non Rehabilited Certificate जीकि सैनिक कल्याण के संबंधित उप निदेशक द्वारा जारी किया गया हो।
11. डिस्चार्ज बुक (Army) की छायाप्रति ।