बाल विकास परियोजना लम्बागांव के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र में डूहकी काथला (पंचायत काथला ) संगोल ( पंचायत संगोल) का एक एक पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का तथा कर्णघटट (पंचायत कर्णधटट ), मक्कड़ (पंचायत जयसिंहपुर), चन्द्ररोण ( पंचायत अप्पर थेहडू ), दगोह (पंचायत दगोह ), लोहर थेहड (पंचायत अप्पर थेहडू ) तथा टिक्करी 2 (पंचायत बागकुल्जा) में आंगनवाड़ी सहायिका का एक एक पद भरने हेतु आवेदन पत्र मांगे गए थे, उनके साक्षात्कार दिनांक 29.06.2022 को प्रातः ठीक 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी लम्बागांव के कार्यालय में रखे गए थे, यह साक्षात्कार अपरिहार्य कारणों से स्थगित किए जाते हैं। आगामी तिथि बाद में समाचार पत्रों व कार्यलय के विभिन्न साधनों से वता दी जाएगी।