हिमाचल प्रदेश में कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार स्कूल खोलने में किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करेगी। स्थिति सामान्य होने के बाद ही स्कूलों को नियमित कक्षाओं के लिए खोला जाएगा । शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश सचिवालय शिमला में पत्रकारों से कहा कि सरकार ने दो अगस्त से स्कूलों में दसवीं से जमा दो कक्षाओं की नियमित कक्षाएं शुरू की थी। एक सप्ताह के भीतर प्रदेश में कोरोना के 69 मामले सामने आए थे, जिसके बाद प्रदेश मंत्रिमंडल ने 22 अगस्त तक के लिए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि विभाग को निर्देश दिया है कि वह इसका पूरा आकलन करे कि जब से स्कूलों को दोबारा बंद किया गया है उसके बाद कितने बच्चे और शिक्षक कोरोना पाजिटिव आए हैं। इसकी पूरी रिपोर्ट मंत्रिमंडल में रखी जाएगी। इसका आकलन करने के बाद ही सरकार स्कूलों पर फैसला लेगी।