हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर द्वारा दिनांक 20.08 2021 को निर्धारित
TGT (Arts) (Post Code-795) के पद हेतु 15 अंको की मूल्यांकन प्रकिया और JOA (IT) (Post Code-
817) की टंकण परीक्षा दिनाक 20.08.2021 को ही होगी मूल्यांकन प्रकिया व टंकण परीक्षा में किसी भी
प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।