हिमाचल प्रदेष सरकार द्वारा दिनांक 07-05- 2021 से प्रदेश में कोरोना कर्फयू के लिए जारी निर्देषों के दृष्टिगत, हिमाचल प्रदेष कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा Language Teacher Post Code:-814 के पदों को भरने हेतू 15 अंको के मूल्यांकन कार्यकम जोकि दिनांक 10-05-2021 से 19-05-2021 तक निर्धारित था को स्थगित कर दिया गया है।