गांव पंजगराइयां में
सरकारी स्कूल के पूर्व एक छात्र ने लोहे से
दात्तर से हमला करके स्कूल की गणित
अध्यापिका को गंभीर से घायल कर दिया।
उक्त 24 साल के पूर्व छात्र ने इस घटना को
सोमवार को तब अंजाम दिया जब शिक्षा
विभाग की तरफ से अध्यापिका गांव के घर-
घर जाकर बच्चों को सरकारी स्कूलों में
दाखिल करवाने के लिए प्रेरित कर रही थी।
अध्यापिका के सिर में गंभीर चोट लगने की
वजह से पहले उसे बटाला के सिविल
अस्पताल में पहुंचाया गया मगर डॉक्टरों ने
उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे
अमृतसर रेफर कर दिया है। उक्त हमलावार
युवक करीब 6 साल पहले इसी स्कूल में
पढ़ता था और उस समय उक्त अध्यापिका
स्कूल में नियुक्त नही थी। फिलहान महिला
अध्यापिका पर युवक द्वारा किए गए हमले
के कारण के बारे में पता नहीं चल सका।
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल मुखी
मनप्रीत सिंह ने बताया कि सोमवार को
शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों के तहत वह
गांव में घर-घर पहुंच कर बच्चों को सरकारी
स्कूल में दाखिल करवाने की कंपेन कर रहे
थे। इसी दौरान गणित अध्यापिका संतोष
कुमारी (52) निवासी बटाला अपने एक
अन्य रंजीत कौर एसएस विषय की
अध्यापिका है, दाखले के लिए कंपेन कर रही
थी तो इसी दौरान एक युवक जो स्कूल का
पूर्व छात्रा था,हाथ में लोहे का दातर लेकर
पहुंचा और संतोष कुमारी पर हमला कर
दिया और उसके सिर में चोटें लगा दी। यह
देखकर सतोष की साथी अध्यापिका वहां से
भाग गई। लहूलुहान अवस्था में महिला
अध्यापिका को बटाला में पहुंचा गया मगर
उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे
अमृतसर रेफर कर दिया गया है।