लंबे इंतजार के बाद शनिवार को टीजीटी से पीजीटी की प्रमोशन लिस्ट जारी हो गई। कुल 707 शिक्षक टीजीटी से स्कूल लेकरर न्यू बनाये गए हैं। इनमें 238 साइंस और 469 आर्टस विषयों में प्रमोट हुए हैं। यह सूची शनिवार को उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने जारी की। ये प्रमोशन सूची लंबे वक्त से लंबित थी।