DIET सोलन के कार्यालय में 15.02.2021 से 18.02.2021 तक कॉउन्सलिंग हेतु बुलावा पत्र
भेजे जा रहे है । इस संदर्भ मे पात्र अभियार्थियों को सूचित किया जाता है कि दर्शाई गई तिथि के अनुसार DIET सोलन,
जिला सोलन के कार्यालय में प्रात: 10.30 AM बजे कॉउन्सलिंग में उपस्थित हो ।
पदों का ब्योरा निमान प्रकार से है :-
इसके अतिरिक्त समाचार पत्रों के माध्यम से यह भी सूचित किया जाता है कि उक्त कॉउन्सलिंग मे वही अभियार्थी उपस्थित हो
जिनका श्रेणी वाइज़ बैच/ सत्र का वर्ष उपरोकत हो तथा उक्त कॉउन्सलिंग मे भर्ती एवं पदोनन्ति नियमो को पूरा करते है
शैक्षणिक एवं व्यवसायिक प्रमाण पत्रों के अतिरिक्त अभियार्थी निम्न प्रमाण पत्र भी साथ लाए ।
1. दसवीं एवं 10+2 या इस के समकक्ष योग्यता प्रमाणपत्र
2. आवश्यक योग्यता प्रमाणपत्र (जेबीटी)
3. शिक्षक योग्यता परिक्षा (TET)प्रमाणपत्र
4. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत
सक्षम अधिकारी से जारी किया गया ।
5. हिमाचली प्रमाणपत्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी से जारी किया गया ।
6.
नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो (1)।
7.
रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र ।
8. चरित्र प्रमाण पत्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी से जारी किया गया ।
9. अधिसूचित पिछड़ा क्षेत्र / पंचायत से संबंधित प्रमाण पत्र, 1 हेक्टेयर से कम भूमि परिवार |
भूमि हीन
परिवार संबंधित प्रमाण पत्र, गैर-रोजगार प्रमाण पत्र इस प्रभाव के साथ कि परिवार में से कोई भी सदस्य सरकारी
। अर्ध-सरकारी सेवा में नहीं है, 40% से अधिक अक्षमता / बीमारी संबंधित प्रमाण पत्र , एनएसएस | भारत स्काउट
और गाइड / एनसीसी / राष्ट्रीय स्तर के खेल में पदक विजेता संबंधित प्रमाण पत्र, बीपीएल वार्षिक आय 40000/-
से कम या सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित दर अनुसार,विधवा / तलाकशुदा । अकेली महिला संबंधित प्रमाण
पत्र, एकल बेटी । अनाथ संबंधित प्रमाण पत्र, सरकारी / अर्ध-सरकारी में 5 साल तक के काम करने का संबंधित पद
का अनुभव सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया।