मिली जानकारी के मुताबिक उतत अन्यार्थी
ने काउंसिलिंग के समय टेट की परीक्षा
उत्तीर्ण नहीं की थी। शिक्षा विभाग की ओर
से जारी की सूची के तहत बीते साल 29
दिसंबर को ही टेट पास किया है, जबकि
545 टीजीटी में 1968 से 1973 के बीच को
इन पदों पर नियुक्ति दी गई है।
शिक्षा
विभाग की ओर से जारी की गई लिस्ट पर
सवाल भी उठ रहे हैं। यही नहीं इस कैडिडेट
को शिमला के खेरा स्कूल में स्टेशन भी
अलौट किया गया है। पारभिक शिक्षा
निदेशक की ओर से नियुक्ति के आदेश
खारिज किए गए हैं।