HP GOVT JOB । PB GOVT JOB । HP TGT BATCH WISE RECRUITMENT HP LT BTACHWISE RECRUITMENT HP JBT BATCH WISE RECRUITMENT HP ANAGANWADI BHARTI HP GRAM ROJGAR SEWAK BHARTI HP POLICE RECRUITMENT
HP LATEST JOBS
▼
21 फ़रवरी 2021
एस एमसी शिक्षकों की मांग जल्दी करें रैगुलर,
एसएमसी अध्यापक यूनियन ऊना
का प्रतिनिधिमंडल रविवार को रक्कड़
रेस्ट हाउस में जिला प्रधान अनवर
खान की अगुवाई में
वित्त आयोग के
अध्यक्ष सतपाल
सत्ती से मिला । प्रतिनिधिमंडल ने
सतपाल सत्ती को अपनी समस्याओं
के बारे में अवगत करवाया। अनवर
खान ने बताया कि 2613 एसएमसी
अध्यापक प्रदेश के विभिन्न सरकारी
स्कूलों में लगातार 9 वर्षों से बिना
सेवाएं दे रहे हैं।
सभी एसएमसी
अध्यापक आरएंडपी नियमानुसार
आरटीई के लिए जरूरी सभी
शैक्षणिक योग्यताएं टेट आदि को पूरा
करते हैं। उन्होंने सतपाल सत्ती से
मांग की है कि जिस तरह सरकार ने
पीटीए, पैट व पैरा को नियमित किया
हैं, उसी तरह एसएमसी अध्यापकों
को भी बजट सत्र में नियमित किया
जाए, क्योंकि सभी एक ही पॉलिसी के अंतर्गत लगे हैं।
वहीं, सतपाल सिंह
सत्ती ने ने कहा कि
उनकी मांगों को मुख्यमंत्री और शिक्षा
मंत्री से जल्दी पूरा करवाया जाएगा।
इस मौके पर उपप्रधान नवदीप
कुमार, महासचिव चंद्रमोहन, सचिव
पंकज, को-ऑर्डिनेटर एडवाइजर
सतीश, मीडिया प्रभारी दिनेश, सह-
सचिव मुकेश, कैशियर प्रवेश
कुमारी, एडवाइजर पूनम, अंजना,
मोनिका द्विवेदी, सीमा, अनिता,
रजनी, मनीष व सुरेंद्र समेत अन्य
अध्यापक मौजूद रहे।