समस्त
अभ्यार्थी/उम्मीदवार जिनके नाम उनके संबंधित रोजगार कार्यालय व उप रोजगार कार्यालय जिला चंबा
द्वारा प्रेषित किये गए हैं, वे निर्धारित दिनांक को अपने समस्त दस्तावेज सहित काउंसलिंग हेतु उप
निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा चम्बा के कार्यालय में उपस्थित हों इसके अतिरिक्त जिन अभीयार्थीयो को
किसी कारणवश काल लैटर नहीं मिलता है वो भी उपरोक्त तिथियों को काउंसलिंग में उपस्थित हो
सकाले है बशर्ते उनका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए।